वार्ड पंच संघ की अनुमंडलस्तरिय कार्यशाला सह जागरूक सम्मेलन हुआ संम्पन

ढाका बिहार वार्ड पंच संघ के पूर्वी चंपारण इकाई द्वारा आयोजित अनुमाण्डलस्तरिय कार्यशाला सह जागरूक सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार वार्ड पंच संघ के प्रदेश अध्यक्ष उदय जायसवाल थे ,सम्मेलन को संबोधित करते है श्री जायसवाल ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने हम वार्ड सदस्यों को जो अधिकार दिया है ,जिसके लिए हम जिंदगी भर उनका आभारी रहेंगे ,साथ ही उन्होंने कहा कि हमे बिहार सरकार के कदम से कदम मिलाकर चलना है । सम्मेलन को जिलाध्यक्ष लालबाबु सिंह कुशवाहा,सुरेश यादव, अनहोती साह,जयनाथ महतो आदि ने संबोधित किया।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_imgspot_img

भरखरै प्राप्त

Related Articles